Breaking News
CWC 23: Pakistan team complains to ICC about Indian fans, raised slogans of Jai Shri Ram in the field
CWC 23: Pakistan team complains to ICC about Indian fans, raised slogans of Jai Shri Ram in the field

CWC 23 : पाकिस्तान टीम ने भारतीय प्रशंसकों की ICC से की शिकायत, मैदान में लगाए जय श्री राम के नारे

 

 

 

 

खेल डेस्क CWC 23 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बीते शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखें को मिला. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. और ICC मुकाबलों में अपनी 8-0 से जीत का पोजीसन बरकरा रखा.

 

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय प्रशंसकों के बर्ताव से पाकिस्तान खिलाडी नाराज हो गए है. भारतीय प्रशंसकों की हरकतों से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में शिकायत दर्ज करा दी है.

 

प्रशंसकों ने मैदान में लगाए जय श्री राम के नारे

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बिच हुए इस महामुकाबले में लगभाग 1 लाख क्रिकेट फैंस मैदान पर मौजूद थे, पूरा मैदान भारतीय टीम को चीयर कर रहा था. और अपना सपोर्ट दिखने नीले रंग के जर्सी में नज़र आये.

 

वहीँ पाकिस्तानियों को वीजा नहीं मिलने के चलते वो भारत और पाकिसातन का महामुकाबला नहीं देख पाए. बता दें कि जब पाकिस्तानी खिलाडी मोहम्मद रिजवान आउट होकर डगआउट की ओर जा रहे थे तो भारतीय समर्थकों ने उन्हें जय श्री राम के नारे लगाकर ट्रोल किया.