Breaking News

CWC 23 : न्यूजीलैंड की पारी समाप्त, भारत को जीत के लिए 274 रन की दरकार

 

खेल डेस्क ICC World cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच शुरू हो चूका है. मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस वक़्त विजय रथ पर सवार है. हालांकि आज किसी एक को हार का मुंह देखना पड़ेगा. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाये. अब भारत को जीत के लिए 274 रन की दरकार है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 130 रन की धुआँधार पारी खेली साथ ही रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाकर आउट हो गए. वहीँ वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए सब से ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए कुलदीप ने 2 विकेट, बुमरा और सिराज ने एक एक विकेट झटके।

 

वहीं भारत आज दो बदलाव के साथ मैदान में उतरा. हार्दिक की जगह सूर्य कुमार यादव और शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया गया है. वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड- दोनों ही टीमें इस वक़्त विजय रथ पर सवार है. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बरकरार है. बता दें, विश्वकप 2003 के बाद भारत ने कभी न्यूजीलैंड टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में हरा नहीं पाया है. हालांकि हार्दिक की चोट भारतीय टीम के लिए नया सर दर्द बन गया है. आज का मैच हार्दिक नहीं खेलेंगे.

 

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.