Breaking News
CWC 23: New Zealand and Afghanistan will clash, Afghanistan can cause a big upset
CWC 23: New Zealand and Afghanistan will clash, Afghanistan can cause a big upset

CWC 23 : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की होंगी भिड़ंत, अफगानिस्तान कर सकती है बड़ा उलटफेर

 

 

 

 

 

खेल डेस्क : World Cup 2023 में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच दोपहर 2 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा है. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आज वर्ल्डकप का चौथा मैच खेलने उतरेंगी. न्यूजीलैंड ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में विजयीरथ पर सवार है. न्यूजलींड आज चौथी जीत भी अपने नाम करना चाहेगी. बात करें अफगानिस्तान की तो अब तक एक जीत नसीब हुई है और दो करारी हारी मिली.

 

न्यूजीलैंड के लिए दुःखद खबर यह है कि कप्तान केन विल्यमसन आगामी दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन से बहार हो सकते है, पिछले मुकाबले में खेलते हुए उनके अंगूठे में चोट आई थी. इसके चलते आज के मैच में टॉम लेथम वापस कप्तानी सँभालते दिख सकते हैं. अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर 69 रन से जीत दर्ज की थी. आज दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत होने की संभावना है.चेन्नई की पीच फिरकी गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, ऐसे में स्पिनरों काफी फायदा मिल सकता है और ये न्यूजीलैंड के लिए थोड़ी परेशानी की बात हो सकतीहै. हालांकि, न्यूजीलैंड के पास भी अच्छे फिरकी गेंदबाज हैं.

देखें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन –

अफगानिस्तान स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान.

न्यूजीलैंड स्क्वॉड: टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फॉर्ग्यूसन, विल यंग, जिमी नीशम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी.