खेल डेस्क : भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के स्वास्थ से जुडी बड़ी खबर आ रही है. इस खबर से भारतीय खेमे की परेशानी बढ़ते दिखाई दे रही है. डेंगू से ग्रस्त शुभमन गिल के प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उन्हे चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. शुभमन बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही बाहर हो चुके थे.
गिल का पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में भी खेलने पर संशय बना हुआ है. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में रोहित के साथ के एल राहुल या ईशान किसन में से कोई एक भारतीय पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकता है
बता दें, मंगलवार को BCCI ने शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट दिया था. बोर्ड ने जानकारी दी थी कि शुभमन गिल ने भारतीय टीम के साथ दिल्ली नहीं जायेंगे और उनका चेन्नई में ही इलाज करवाया जायेगा. ताजा हेल्थ अपडेट के मुताबिक मंगलवार शाम को शुभमन के प्लेटलेट्स में कमी आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
टीम का हिस्सा बने रहेंगे शुभ
बता दें, शुभमन की डेंगू रिपोर्ट पिछले सप्ताह पॉजिटिव आई थी. जिसके चलते गिल को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से बाहर होना पड़ा था. बताया जा रहा है कि गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले स्वस्थ हो जाएंगे. मगर ऐसा होते दिखाई नहीं दे रहा है.
डेंगू से उबरने में लगभग 12 से 14 दिनों का वक्त लग जाता है. हालांकि BCCI ने उन्हें रूल आउट नहीं किया है और न ही गिल के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी। वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.