Breaking News
CWC 23: India and Sri Lanka match today, Indian team has the upper hand
CWC 23: India and Sri Lanka match today, Indian team has the upper hand

CWC23: भारत और श्रीलंका का मुकाबला आज, भारतीय टीम का पलड़ा भारी

CWC 23 खेल डेस्क : विश्व कप 2023 का आज 33वां मुकाबला होगा खेला जायेगा। भारत और श्रीलंका आमने सामने होंगे। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इसी मैदान पर भारत ने 12 साल पहले श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में हराकर वर्ल्डकप उठाया था। विश्व कप 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

अब तक भारतीय टीम छः मैच जीत चुकी है वहीँ सातवां मैच जीतकर सेमीफाइनल की राहें आसान करना चाहेगा, जबकि श्रीलंका को इस विश्वकप में बने रहने के लिए भी जीत दर्ज करना जरूरी है।

ICC टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें कुल 14 भीड़ चुकी हैं। भारत का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में खराब रहा है। 14 मैचों में से सात मैच श्रीलंका ने अपने नाम किये है, जबकि भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं। दो मैच ड्रा हुए थे।

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। भारतीय टीम हर विभाग बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित की टीम को हराने के लिए विपक्षी टीम को भरसक प्रयास करना होगा।

शमी का जादू

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो मैचों में नौ विकेट लेकर सभी को अचंभित कर दिया है। उनके आने से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत हो गया है। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज शमी को आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए भी उन्हें खेलना आसान नहीं रहेगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन –

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, कासुन रजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।