खेल डेस्क : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को हुए मैच में सभी क्रिकेट फैंस को अचंभित कर दिया है। वजह है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का मौजूदा प्रदर्शन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने बिना लड़े अपने हथियार डाल दिए उससे क्रिकेट प्रशंसक हैरानी में है।
बात दें दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 311 रन बनाए, जबकि टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्रा 177 रनों पर ढेर हो गई। पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से ऐसी उम्मीद किसी क्रिकेट फैंस को नहीं थी ।
वहीँ इन सब के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल को ड्रेसिंग रूम में ई-हुक्का पीते नज़र आए। ग्लेन मैक्सवेल का ई-हुक्का पीते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
जानकारी हो कि वर्ल्ड कप के इतिहास में यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार थी। अब आगामी मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया को जमकर पसीना बहाना होगा। इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया टीम का रन रेट सब से ख़राब चल रह है, अगर उन्हें वर्ल्ड कप में बने रहना है तो उन्हें जिम्मेदारी से खेलना होगा।