ICC World cup 2023: क्रिकेट विश्वकप 2023 का 20वां महामुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. आज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना निर्णय लिया है.
इस पहले, ICC क्रिकेट विश्वकप के अब तक के इतिहास में इंग्लैंड का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है. दोनों के बीच हुए मैचों में इंग्लैंड ने 4 बार तो अफ्रीका ने 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं बेन स्टोक्स आज विश्वकप 2023 का अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा मैच से ठीक पहले चोटिल हो गए जिसके चलते उन्हें आज के मैच से बहार कर दिया गया है. उनकी गैर मौजूदगी में एडेन मार्कराम कप्तान होंगे.
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन –
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल रशीद, गस एटिंकसन, मार्क वुड, रीस टॉप्ली.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, केशव महाराज, कगिस रबाडा, लुंगी एंगिडी.