CWC 23 Australia vs Sri Lanka: Sri Lanka won the toss and decided to bat.
CWC 23 Australia vs Sri Lanka: Sri Lanka won the toss and decided to bat.

CWC 23 Australia vs Sri Lanka : श्रीलंका ने जीता टॉस बल्लेबाजी का लिया फैसला

 

 

खेल डेस्क CWC 23 : क्रिकेट विश्व कप का 14वां मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है. टॉस का सिक्का आज श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस के पक्ष में गिरा और टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।

 

दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं जीता हैं, दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतकर दो पॉइंट अपने नाम करना चाहेंगे । पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने प्रशंसकों को काफी निराश किया है। दक्षिण अफ्रीका से श्रीलंका को मुँह की खानी पड़ी थी।

 

 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा और जोश हेजलवुड

 

 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, महीश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका