Breaking News
CWC 23: Afghanistan won the toss, India will bowl first
CWC 23: Afghanistan won the toss, India will bowl first

CWC 23: अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी करेगा भारत

 

 

 

 

खेल डेस्क CWC 23 : भारत और अफगानिस्तान का मैच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत आज एक बदलाव के साथ खेलने उतर रहा है. आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

 

विश्व कप में आज भारत का दूसरा मैच होगा. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर विश्व कप का विजय आगाज किया. अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का मुँह देखना पड़ा था. भारतीय टीम अपने विजय आगाज को जारी रखना चाहेगी.

 

अफगानिस्तान अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच दोपहर 2 बजे शुरु होगा. इस मैच में देखने लायक जो चीज़ है वो है विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक का आमना-सामना.

 

 

इन प्लयेर्स पर होंगी खास नज़रें

शुभमन गिल का ना खेलना तय है उनकी जगह ईशान किशन पर नजरें होंगी. अफगानिस्तान के नूर अहमद और राशिद खान शानदार गेंदबाज़ी कर रहे है भारत के बल्लेबाज किस तरह से उन्हें खेलते हैं, यह देखने लायक बात होगी. वहीँ ईशान अपने खेल को किस तरह अप्रोच करते है उससे तय होगा कि आगामी मैचों में भारत के लिए वो ओपनिंग करेंगे या नहीं.

 

 

भारत- प्लेइंग इलेवन

संभावित इंडियन प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

अफगानिस्तान- प्लेइंग इलेवन

अफगान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

 

यहाँ लाइव देख सकेंगे मैच

भारत और अफगानिस्तान के यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा. वहीँ मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार पर होगी.