CT 2025 Ind vs Pak: भारत से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी फैंस का झलका दर्द, कहा– कितना ज़लील करवाओगे, वीडियो वायरल

दुबई: CT 2025 Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के फैंस में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। 23 फरवरी को खेले गए इस अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस निराश और नाराज नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डू-ऑर-डाइ मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। जवाब में भारत ने विराट कोहली की नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।
CT 2025 Ind vs Pak: शाहीन अफरीदी पर फूटा फैंस का गुस्सा
पाकिस्तानी प्रशंसकों को अपने तेज गेंदबाजों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे बुरी तरह नाकाम रहे। हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया पर भड़के। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन शाहीन अफरीदी से सवाल करता नजर आ रहा है।
वह कहता है- “शाहीन भाई, कितना ज़लील करवाओगे? हमारा क्या कसूर है शाहीन भाई? हमें भी तो बताओ… क्या ज़ुल्म किया हमने आप पर?” यह वीडियो पाकिस्तान में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस टीम के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताते दिख रहे हैं।