Cristiano Ronaldo got engaged to his GF: चार बच्चे आठ साल का रिलेशनशिप और अब फाइनली सगाई, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड से की इंगेजमेंट, पोस्ट Viral

Cristiano Ronaldo got engaged to his GF: रायपुर: फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) के साथ सगाई कर ली है। जॉर्जीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी चमचमाती डायमंड रिंग की तस्वीर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी। करीब 8 साल से दोनों साथ हैं, चार बच्चों के माता-पिता भी हैं, लेकिन अब जाकर ये कपल सगाई के बंधन में बंधा है।
Cristiano Ronaldo got engaged to his GF: जॉर्जीना ने रियाद से पोस्ट की तस्वीर में लिखा, "हां, मैं तुमसे प्यार करती हूं, इस जिंदगी में और अगली हर जिंदगी में।" दोनों की मुलाकात 2016 में एक गुच्ची स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जीना सेल्स असिस्टेंट थीं। तब से दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में रही। 2017 में इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इनके चार बच्चे हैं - 2017 में सरोगेसी से जन्मे एवा मारिया और मातेओ, उसी साल जॉर्जीना ने बेटी अलाना मार्टिना को जन्म दिया, और 2022 में बेला एस्मेराल्डा का जन्म हुआ। इसके अलावा रोनाल्डो का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर भी है, जिसे जॉर्जीना ही पाल रही हैं।
Cristiano Ronaldo got engaged to his GF: जॉर्जीना, जो अर्जेंटीना में जन्मीं और स्पेन में पली-बढ़ीं, एक ट्रेंड डांसर और मॉडल हैं। उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज 'आई एम जॉर्जीना' में फैंस को उनके जीवन की झलक मिली थी। रोनाल्डो ने उन्हें "बेहद समझदार और परिपक्व" बताया है। अभी ये कपल सऊदी अरब में है, जहां रोनाल्डो अल नस्र क्लब के लिए खेलते हैं।
Cristiano Ronaldo got engaged to his GF: खास बात ये कि रोनाल्डो ने जॉर्जीना को प्रपोज करने के लिए 8.76 करोड़ रुपये की डायमंड रिंग दी। जॉर्जीना की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और फैंस इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं।