Breaking News
Crime News:
Crime News:

Crime News: नाबालिक लड़की को अपहरण कर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से नाबालिक बरामद

 

Crime News: राजनांदगांव/पी.राघव: घुमका थाना अंतर्गत ग्राम की एक नाबालिक लड़की को भटगांव निवासी संदेही हेमराज उर्फ़ हेमंत के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध मे पीड़िता की माँ की शिकायत पर थाना घुमका मे संदेही के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था |

Crime News: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकराहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका पुलिस के द्वारा आज दिनांक 18.11.2023 को ही आरोपी हेमराज जांगड़े उर्फ़ हेमंत को ठेलकाडीह जिला खैरागढ़ से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया आरोपी के द्वारा अपराध घटित किया जाना बताया।

Crime News: आरोपी के कब्जे से नाबालिक पीड़िता को बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कराये जाने पर आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे नए तथ्य आने पर विवेचना के दौरान 366, 376(2), 377,323, 506 भादवि व धारा 4,6 पोस्को एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी को आज दिनांक 18.11.23 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड मे जेल दाखिल किया गया है.

Crime News: उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना घुमका से थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार, उप निरीक्षक दायशंकर मिश्रा , प्रधान आर. हेमंत अनंत , आरक्षक गोवर्धन कंवर , गौतम सिंह, सी.पी. साहू, केयूर भूषण यादव, महिला आरक्षक राजश्री मरकाम एवं थाना ठेलकाडीह पुलिस स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही.