Breaking News
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
Crime News : रेस्टोरेंट के बाहर युवती और दो युवकों पर बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई तीनों की मौत, जानें क्या है वजह...


- Rohit banchhor
- 23 Dec, 2024
जिसके बाद तीनों के शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Crime News : पंचकुला। हरियाणा के पंचकूला में बीती रात सनसनीखेज वारदात से शहर दहल गया। यहां 1 युवती और 2 युवकों की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि ये तीनों बुर्जकोटियां के नजदीक सल्तनत रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए आए थे। वारदात के समय तीनों रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के पास मौजूद थे। तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट और इस खून-खराबे से रेस्टोरेंट के बाहर अफरातफरी मच गई। तीनों मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
Crime News : बताया जाता है कि, मारे गए 2 युवक आपस में मामा-भांजे थे। जो कि दिल्ली के रहने वाले थे। एक युवक का नाम विक्की (भांजा) तो दूसरे का तीरथ (मामा) बताया जा रहा है। दोनों दो युवतियों (एक युवती हिसार की) के साथ रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए आए हुए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पंचकूला पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के मार्चरी में रखवा दिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई की जा रही है। पंचकूला पुलिस नाकेबंदी कर हत्यारों की तलाश कर रही है। सल्तनत रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि, हत्या की इस वारदात के लिए विशेष टीम को लगा दिया गया है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने रेस्टोरेंट को सील कर सबूत जुटाये हैं। हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Crime News : इटियोस कार में आए थे बदमाश-
बताया जाता है कि 3 बदमाशों ने रात 2 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया। वे इटियोस कार में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने सल्तनत रेस्टोरेंट के बाहर मौका पाते ही युवती और 2 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इससे पहले तीनों कुछ समझ पाते। बदमाश कई राउंड गोलियां उन पर उतार चुके थे। जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। वहीं साथ ही इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी छलनी-छलनी हो गई। बताया जाता है कि, विक्की को सबसे ज्यादा करीब 8 गोलियां लगीं। जबकि तीरथ और युवती वंदना को भी कई गोलियां लगीं। इधर वारदात की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद तीनों के शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Crime News : मारने के लिए पीछा कर रहे थे बदमाश-
माना जा रहा है कि, बदमाश तीनों का पहले से ही पीछा कर रहे थे। बदमाशों ने रेकी करके इस वारदात को अंजाम दिया। किसी ने भी हत्यारों को नहीं देखा। वहीं शुरुवाती जांच में वारदात के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई जा रही है। बताया जाता है कि, दिल्ली के रहने वाले मृतक विक्की पर कुछ आपराधिक केस भी दर्ज हैं। ऐसे में यह वारदात गैंगवार से भी जोड़कर देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
Related Posts
More News:
- 1. फोर्ब्स की 2025 की शक्तिशाली देशों की सूची, भारत को क्यों रखा बाहर ?
- 2. इसरो को झटका: एनवीएस-02 उपग्रह के थ्रस्टर फेल, नई रणनीतियों पर काम जारी
- 3. यूजीसी मसौदा नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले "संविधान पर उनका हमला...."
- 4. "...अमेरिका ने जो किया, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य...", कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.