Breaking News
RAIPUR CRIME
RAIPUR CRIME

CRIME NEWS: चांदी को सोना बनाकर लोन लेने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…

 

 

 

 

RAIPUR CRIME
 

 

भोपाल। CRIME NEWS: मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने लोन लेने वाले आरोपी के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. मामला इंदौर के थाना तिलक नगर का है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार तीनों आरोपी उन्ही बैंकों को टारगेट करते थे जो फायनेंस या जो सोने पर लोन देते थे। पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी वाराणसी निवासी और एक इंदौर के है। आरोपियों ने थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में नकली सोना रखकर लोन उठाया था और रखे गए सोने की नकली होने की शिनाख्त होने पर मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने दर्ज मुकदमे के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CRIME NEWS: आपको बता दे कि, पुलिस थाना तिलक नगर ने तीन शातिर धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है और तीनों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके के एडिशनल डीसीपी ने पकड़े गए आरोपियों के अपराध करने के तरीके की विस्तृत जानकारी मीडिया को देते हुए तीनों का पकड़ा जाना बताया।

CRIME NEWS: गिरफ्तार आरोपियों में राकेश मंडलोई नामक आरोपी ने किसी और की आईडी फर्जी तरीके से बना कर एक्सिस बैंक में नकली सोना देकर लोन लेने का प्रयास किया लेकिन लोन की प्रक्रिया सोने को जाँचने और परखने के बाद ही पूरी होती है।