Breaking News
:

CricFest 2025 : गौतम गंभीर रायपुर में करेंगे क्रिकेट उत्सव का उद्घाटन, युवाओं को सिखाएंगे खेल की बारीकियां...

CricFest 2025

इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

CricFest 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए 13 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दो बार विश्व कप विजेता टीम के हीरो गौतम गंभीर रायपुर पहुंच रहे हैं। वे सुबह 9:30 बजे रायपुर ओम्निया (कोर्टयार्ड बाय मैरियट के पास) में CricFest 2025 का शानदार उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।


CricFest 2025 : छात्रों को मिलेगा गंभीर का मार्गदर्शन-

CricFest 2025 के उद्घाटन समारोह में गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष सत्र में शामिल होंगे। इस दौरान वे युवा क्रिकेटरों से सीधे बातचीत करेंगे और उन्हें क्रिकेट के साथ-साथ नेतृत्व के गुर सिखाएंगे। समारोह में गंभीर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा CricFest 2025 की विशेष जर्सी का अनावरण भी किया जाएगा, जो इस आयोजन की याद को और खास बनाएगा।


CricFest 2025 : इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी का दौरा-

उद्घाटन के बाद गौतम गंभीर अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का दौरा करेंगे। यहां वे स्टंप्स की पूजा के साथ क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। यह शिविर 14 अप्रैल से गंभीर की मेंटरशिप में शुरू होगा, जिसमें युवा खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोचिंग दी जाएगी।


CricFest 2025 : विश्व स्तरीय कोचों का जमावड़ा-

CricFest 2025 छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस शिविर में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स, दिल्ली रणजी के पूर्व चयनकर्ता मयंक सिदाना, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व स्काउट और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा, भारत के शीर्ष फील्डिंग कोच अतुल रानाडे, और छत्तीसगढ़ के स्थानीय नायक पंकज राव जैसे अनुभवी कोच प्रशिक्षण देंगे। यह पहल युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें वैश्विक मंच पर तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us