प्रदेश में गौ तस्करी, गौ-वध, और गौवंश की सड़क दुर्घटनाओं पर मौत के विरोध में कांग्रेस का गौ सत्याग्रह, कांग्रेशियो ने मवेशियों को एसडीएम कार्यालय ले जाने का किया प्रयास, पुलिस ने रोका, हुई हल्की झूमा झटकी
- Sanjay Sahu
- 16 Aug, 2024
प्रदेश में गौ तस्करी, गौ-वध, और गौवंश की सड़क दुर्घटनाओं पर मौत के विरोध में कांग्रेस का गौ सत्याग्रह, कांग्रेशियो ने मवेशियों को एसडीएम कार्यालय ले जाने का किया प्रयास, पुलिस ने रोका, हुई हल्की झूमा झटकी
कोण्डागांव/रामकुमार भारद्वाज: कोण्डागांव कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गौठान योजना को बंद करने के प्रशासन के निर्णय के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। 16 अगस्त को प्रदर्शनकारी कोण्डागांव एसडीएम कार्यालय के बाहर जमा हुए और गौठान बंद होने से सड़कों पर बैठे मवेशियों को लेकर साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ता मवेशियों को एसडीएम कार्यालय के अंदर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हल्की झूमा झटकी भी हुई। मामले को लेकर कोण्डागांव कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष झुम्मुक लाल दीवान ने मीडिया को जानकारी दी है।