23 नवंबर को होगी विजयपुर-बुधनी उपचुनाव की मतगणना, तैयारी की गई पूरी, बुधनी का पहले आएगा परिणाम
भोपाल। प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिए सभी सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। विजयपुर विधानसभा की मतगणना सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर में होगी।
इस विधानसभा क्षेत्र के 327 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 16 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 21 राउंड में संपन्न कराई जाएगी। ऐसे ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में होगी। इस विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी। मतगणना 13 राउंड में सम्पन्न कराई जाएगी।
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना कर्मियों का त्रिस्तरीय रेंडमाइजेशन होगा। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।