Breaking News
Employee fell in coal embers
Employee fell in coal embers

CG Breaking : खदान में गर्म कोयले के अंगार में गिरा कर्मचारी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Employee fell in coal embers
Employee fell in coal embers

कोरबा। Employee fell in coal embers : जिले के एक खदान में कोयले के दहकते अंगार से भरे गड्ढे में गिरने के कारण ठेका कर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खदान में कोयले के दहकते अंगार से भरे गड्ढे में ठेका कर्मी झुलस गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद घायल को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा एसईसीएल दीपका खदान में हुआ था।

READ MORE : Jack Ma Japan : ऐसा क्या हुआ कि दिग्गज अरबपति Jack Ma को छोड़ना पड़ा अपना ही देश, दूसरे देश में जाकर इस तरह कर रहे गुजारा…

 

बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान पाइप खींचते समय ठेका कर्मी गड्ढे में जा गिरा था। मजदूर जिस गड्ढे में गिरा था, वहां कोयले का अंगार दहक रहा था। बताया जा रहा है कि एसईसीएल प्रबंधन ने दीपका खदान में कोयले के स्टाक में लगने वाली आग को बुझाने का ठेका किसी अरविंद कुमार नामक ठेकेदार को दिया है। ठेकेदार के पास चैतमा निवासी परसराम 38 वर्ष बतौर मजदूर काम करता था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मेमो दी है।