SECL हसदेव खदान दुर्घटना में ठेका श्रमिक की मौत, सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हादसा
CG News : मनेन्द्रगढ़। SECL के हसदेव क्षेत्र के राज नगर ओपन कास्ट खदान में एक दर्दनाक हादसे में ठेका श्रमिक अजय की मौत हो गई। यह दुर्घटना ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुई। हादसे के बाद ठेकेदारी मजदूरों का जमावड़ा खदान स्थल पर लग गया। मृतक अजय को तत्काल मनेन्द्रगढ़ सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने खदान में सुरक्षा उपायों की गंभीर कमी को उजागर किया है, जिससे मजदूरों की जान जोखिम में है। घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।