Site icon Newsplus21

मर्डर करने के लिए संपर्क करें…. सोशल मीडिया पर सुपारी लेने वाले बिहार गैंग के whatsapp स्टेटस ने बिहार की पुलिस को हिलाकर रख दिया…..

BIHAR POLICE
अविनाश चंद्रवंशी / दानापुर : अब तक आपने कई कंपनियों के प्रचार प्रसार के लुभावने विज्ञापन देखे होंगे लेकिन  बिहार के किंग ऑफ कालिया नाम के  इस गैंग के विज्ञापन ने सब को पीछे  छोड दिया।  दरअसल  बिहार के दानापुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से  सुपारी लेकर हत्या करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने किंग्स ऑफ कालिया गैंग के सदस्यों को  गिरफ्तार किया है।
 

READ MORE : CG Crime: छत्तीसगढ़ से मासूम बच्ची का किडनैप! परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल! NEWSPLUS 21 से बोले पुलिस अफसर- क्लू मिला है, सकुशल लौटेगी बच्ची…

 
जानकारी के अनुसार गैंग के लोग अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में एक स्टेटस लगा रखे थे जिसमे लिखा था ” हत्या के लिए संपर्क करें ” इस प्रकार से सोशल मीडिया में हत्या की सुपारी लेने का खेल खुलेआम कर रहे थे। हालांकि पुलिस इस गैंग के सदस्यों की कुंडली निकाल रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है की इस गैंग ने अब तक किन – किन घटनाओं को अंजाम दिया है।
 
Exit mobile version