constable suspended: कांस्टेबल सस्पेंड: SP ने चार्ज लेते ही दिखाये तेवर, कांस्टेबल को कर दिया सस्पेंड
- Sanjay Sahu
- 26 Oct, 2024
constable suspended: कांस्टेबल सस्पेंड: SP ने चार्ज लेते ही दिखाये तेवर, कांस्टेबल को कर दिया सस्पेंड
constable suspended: सूरजपुर । ड्यूटी से लापरवाही मामले में एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सांसद के फॉलो वाहन में आरक्षक की ड्यूटी लगी थी, लेकिन आरक्षक बिना बताये ही ड्यूटी से गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। आपको बता दें कि सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद हाल ही में एसपी एमआर अहिरे को हटाया गया था, उनके स्थान पर प्रशांत ठाकुर को नया एसपी बनाया गया था।
constable suspended: एसपी को ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले कांस्टेबल की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच करायी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। कमान संभालते ही एसपी के कड़े तेवर से विभाग में हड़कंप मच गया है।