Breaking News
:

कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान आज से शुरू, धान सोसाइटियों में जाकर किसानों से चर्चा करेंगे कांग्रेस नेता

Congress Party's "Dhan Khareedi Kendra Chalo Abhiyan" kicks off today, with leaders like Deepak Baij and Bhupesh Baghel visiting various procurement centers to inspect conditions and raise concerns over irregularities affecting farmers.

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज से "धान खरीदी केंद्र चलो अभियान" की शुरुआत कर रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, दीपक बैज सहित कई अन्य नेता राज्य के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। अभियान के तहत कांग्रेस नेता खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और किसानों के हितों की रक्षा के लिए हो रही अनियमितताओं पर सवाल उठाएंगे।


दीपक बैज बस्तर क्षेत्र में जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, पूर्व मंत्री और विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में जाकर व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने और अनियमितताओं को उजागर करने की जिम्मेदारी दी गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, मोहन मरकाम जैसे प्रमुख नेता इस अभियान में शामिल होंगे और सोसाइटी की स्थिति का जायजा लेंगे। * कांग्रेस का यह अभियान राज्य में हो रही धान खरीदी में गड़बड़ियों और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाने का एक बड़ा कदम है। पार्टी के नेता इन केंद्रों पर हो रही धान की खरीदारी की प्रक्रिया और किसानों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच करेंगे और प्रदेश सरकार को घेरते हुए किसानों के अधिकारों की रक्षा की मांग करेंगे।


इस अभियान से कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि सरकार पर दबाव बने और खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार हो, ताकि किसानों को उनके उत्पाद की उचित कीमत मिल सके।


कांग्रेस पार्टी ने लगाया है ये आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बारदानों की कमी और मीलरों द्वारा धान उठाव न करने के कारण किसान परेशान हैं। सरकार धान खरीदी के सुचारू संचालन का झूठा दावा कर रही है, जबकि खरीदी की गति बेहद धीमी है। बैज ने बताया कि समितियों में पुराने बारदानों की भारी कमी है, जिससे खरीदी में रुकावट आ रही है। किसानों को टोकन मिलने के बाद भी धान बेचने में देरी हो रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करेगी।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us