कुसमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री किया पुतला दहन
- Sanjay Sahu
- 29 Oct, 2024
कुसमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री किया पुतला दहन
राकेश भारती - कुसमी / बलरामपुर ।बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षक एवं पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत तथा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व प्रदेश के गृहमंत्री का सफलतापूर्वक कुसमी बस स्टैंड में पुतला दहन किया गया। आज के इस पुतला दहन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भगत जिला सचिव अरुण गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद राम वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण गुप्ता पार्षद ललित निकुंज पार्षद वाहिद अली धीरजन उरांव फरीद खान युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष मुदस्सीर अलम चंद्रदीप टोप्पो जिलेश्वर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।