Breaking News
Raipur City News: रायपुर में बाघ दिखने की खबर निकली अफवाह, कहीं नहीं मिला टाइगर, FIR कराएगा वन विभाग
Cheetahs to Be Released into the Wild Today at Kuno National Park, To Mark International Cheetah Day
Controversy Erupts Over Badaun’s Shamsi Jama Masjid: Claims of Neelkanth Mahadev Temple Spark Debate
Create your Account
जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है कांग्रेस: विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर चल रही सियासी लड़ाई पर अपनी बात रखी। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारतीय जनता पार्टी के संकल्प को पूरा किया। धारा-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है, घाटी विकास के पथ पर आगे बढ़ चुकी है। लेकिन जब से कांग्रेस के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वहां देश विरोधी गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
उमर अब्दुल्ला सरकार ने असंवैधानिक तरीके से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर राष्ट्र, संविधान और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है, नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज और उपद्रवी बनाना चाहती है। कांग्रेस फिर से यह बताना चाहती है कि वह वाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के खिलाफ है। आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस असंवैधानिक निर्णय और षड्यंत्र के खिलाफ है, इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि संविधान विरोधी इस प्रस्ताव का समर्थन करके क्या आप हमारे उन सफाईकर्मियों को जिंदगी भर वहीं सफाईकर्मी रखना चाहते हैं।
तिरंगा जलाओ, देश का अपमान करो, यही कांग्रेस का असली चरित्र
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लाल चौक में शान से तिरंगा फहराया जाता है, घाटी के एक-एक गांव में अमन-चैन है। आतंकवाद का सफाया हो गया है, नौजवान रोजगार से जुड़ रहे हैं, पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और घाटी विकास की मुख्यधारा से जुड़ गई है। यह विकास कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को पच नहीं रहा है।
जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद देश के खिलाफ नए-नए षड्यंत्र किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव पारित करके कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना दलित, राष्ट्र और संविधान विरोधी एजेंडा दिखा दिया है। उमर अब्दुल्ला सरकार नहीं चाहती कि यहां के युवा रोजगार से जुड़े, घाटी विकास की मुख्यधारा से जुड़े। कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए, तिरंगा जलाओ, देश का अपमान करो, यही कांग्रेस का असली चरित्र है।
कांग्रेस का एजेंडा हमेशा दलित और राष्ट्र विरोधी रहा
वीडी शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब-जब भी पाकिस्तान प्रेरित घटनाएं होती हैं तो उमर अबदुल्ला कुछ नहीं बोलते। कांग्रेस घाटी की शांति को भंग करना चाहती है। कांग्रेसी बार-बार संविधान की बात करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से ही उनके पेट में दर्द हो रहा है और आज कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा-370 लगाकर सफाईकर्मियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं देना चाहती है, कांग्रेस का यह दलित विरोधी चेहरा है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा हमेशा दलित और राष्ट्र विरोधी रहा है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा-पत्र का समर्थन कर जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को खत्म करने का समर्थन किया था। राहुल गांधी विदेशों में भी आरक्षण को खत्म करने की बात कर चुके हैं, यही उनका असली चेहरा है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का यह राष्ट्र विरोधी एजेंडा है, शेख अब्दुल्ला से लेकर उमर अब्दुल्ला तक ब्लैकमेल की राजनीति करते हैं।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : संदिग्ध परिस्थितियों में नववधू की मौत, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर...
- 2. Sambhal Jama Masjid Controversy: BJP MLA Claims Worship Was Held at Hari Mandir Before SP Government
- 3. Namibia Elects Netumbo Nandi-Ndaitwah as First Woman President
- 4. Viral News: फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच हुई झड़प, भगदड़ में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें वीडियो
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.