रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में भाजपा का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवाल के मुकाबले महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया है।
इस पर रायपुर दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस के पास कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं है, जिसे वे दूसरी बार चुन सकें और इसलिए वे हर चुनाव में एक नया चेहरा लाते हैं। महंत जी पिछले एक साल से जांजगीर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनको रायपुर भेज दिया। जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है।
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार सात बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2018 में इस सीट से कांग्रेस ने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिया था। भाजपा के बृजमोहन ने 52.70 फीसदी वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि कन्हैया अग्रवाल को 40.82 वोट मिले थे।