कांग्रेस को न्याय यात्रा नहीं माफी यात्रा निकालनी चाहिए: अरुण साव
धीरज मेहरा/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ जगदलपुर उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आज शनिवार को एक दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बस्तर प्रवास पर मां दंतेश्वरी विमानतल पर पहुंचते ही भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया इसके पश्चात यहां से मंत्री साव लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा बैठक मे शामिल हुए.
जहां पर मंत्री बस्तर संभाग के सभी जिलों से आए लोकनिर्माण विभाग के उच्च अधिकारीयों से समीक्षा बैठक में चर्चा की मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा पर अरुण साव का कहना था कि कांग्रेस न्याय यात्रा नहीं माफी यात्रा निकालनी चाहिए कांग्रेस ने देश और प्रदेश के साथ अन्याय किया है 5 साल के शासन में कांग्रेस ने ठगने और धोखा देने का काम किया है.
बाइट उप मुख्यमंत्री अरुण साव
साव