Congress: कांग्रेस ने जारी की अहमदाबाद राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए AICC सदस्यों की सूची, छत्तीसगढ़ से 55 नेता शामिल, देखें लिस्ट

Congress: रायपुर। कांग्रेस ने अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल 2025 को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों की सूची जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ से 55 AICC सदस्यों के नाम शामिल हैं, जो इस अहम सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अधिवेशन में पार्टी के कई बड़े नेता और रणनीतिकार एक मंच पर जुटेंगे।
Congress: सूची में छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और मोहम्मद अकबर जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। ये नेता अहमदाबाद में आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और पार्टी की भावी रणनीतियों पर चर्चा में हिस्सा लेंगे।
Congress: यह अधिवेशन कांग्रेस के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक ढांचे और आगामी चुनावों की तैयारियों पर मंथन होगा। छत्तीसगढ़ से शामिल होने वाले नेताओं की यह सूची पार्टी के भीतर एकजुटता और सक्रियता का संदेश दे रही है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यह सम्मेलन पार्टी को नए सिरे से संगठित करने और जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।