Breaking News
Congress released the first list of 30 candidates, see who got the ticket from where.
Congress released the first list of 30 candidates, see who got the ticket from where.

कांग्रेस ने जारी की 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिली टिकट

 

रायपुर। नवरात्रि के पहले दिन आखिरकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर ही दी। बता दें कि इस लिस्ट में पहले 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है साथ ही 7 विधायकों की टिकट कटी है। जगदलपुर सीट पर नाम की घोषणा नहीं की गई है।

 

पूर्व सीएम रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौका दिया है। पंडरिया से ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल, खुज्जी से छन्नी साहू, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांकेर से शिशुपाल सोरी, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट कटा है।