कठुआ में जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, कहा - इतनी जल्दी नहीं मरूंगा
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत कठुआ के जसरोटा में चुनावी जनसभा के दौरान अचानक बिगड़ गई। यह घटना चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की है, जब खरगे मंच पर जनता को संबोधित कर रहे थे। भाषण देते समय खरगे को अचानक चक्कर आए और वह बेहोश होने लगे। मंच पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस नेताओं ने समय रहते उन्हें संभाल लिया। उन्हें तुरंत पानी पिलाया गया और कुछ समय के लिए भाषण रोक दिया गया।
खरगे की हिम्मत, भाषण किया जारी
हालांकि, थोड़ी देर आराम करने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर से माइक संभाला और भाषण जारी रखा। उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा, "मैं 83 साल का हूं, इतनी जल्दी नहीं मरने वाला। जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते, मैं जिंदा रहूंगा।" उनकी इस टिप्पणी पर वहां मौजूद जनता ने तालियों से उनका समर्थन किया।
राज्य के दर्जे की बहाली पर खरगे का वादा
खरगे ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कांग्रेस के संघर्ष को दोहराया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य का दर्जा पुनः स्थापित करने के लिए लड़ती रहेगी और केंद्र सरकार पर चुनाव में देरी का आरोप लगाते हुए कहा, "ये लोग कभी चुनाव कराना नहीं चाहते थे। अगर वे चाहते, तो एक या दो साल में ही चुनाव करा लेते।" उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोर्ट के दबाव में आकर ही चुनाव कराने के लिए तैयार हुई है।
रिमोट-कंट्रोल वाली सरकार का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जम्मू-कश्मीर में "रिमोट-कंट्रोल" वाली व्यवस्था चलाना चाहती थी, जिसे उपराज्यपाल के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा था।
#WATCH | Jammu and Kashmi: Congress President Mallikarjun Kharge became unwell while addressing a public gathering in Kathua. pic.twitter.com/OXOPFmiyUB
— ANI (@ANI) September 29, 2024