Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा पहुंचे कुसमी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, कही ये बड़ी बात

 

राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर। सामरी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सामरी विधान सभा क्षेत्र से विधायक पद के प्रत्याशी विजय पैकरा को प्रत्याशी घोषित होने के बाद कुसमी जशपुर प्रथम प्रवास के दौरान वन विभाग के निरीक्षण कुटीर बाबा चौक जशपुर रोड के पास कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरिश मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर आतिश बाजी करते हुए भव्य रूप से स्वागत किया गया।

 

 

सामरी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से विजय पैकरा को विधायक पद हेतु प्रत्याशी बनाए जाने पर कुसमी जशपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के पी सिंह देव , कांग्रेस पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष हरिश मिश्रा सहित कांग्रेस पार्टी सामरी के विधायक पद के प्रत्याशी विजय पैकरा द्वारा मीडिया से बात चित दौरान बताया गया की कांग्रेस पार्टी द्वारा सामरी क्षेत्र में विजय पैकरा को विधायक पद हेतु वर्ष 2023 में प्रत्याशी बनाए जाने पर स्वागत करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विजय पैकरा को भारी मतों से विजयी दिलाने की बात कहते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने की बात कही गई ।

पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज को टिकट नहीं दिए जाने के बारे में मीडिया से बात करते दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पी सिंह देव द्वारा बताया गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भरोसा करके विजय पैकरा को सामरी क्षेत्र से विधायक पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया है जिसे हम सभी लोग एक साथ मिलकर जनता के आशीर्वाद से विधायक पद का चुनाव जीतेंगे , संगठन के साथ नही चलने के कारण कांग्रेस पार्टी द्वारा चिंतामणि सिंह को टिकट नहीं दी गई । संगठन के सभी कार्यकर्ता काफी नाराज थे , आने वाले समय में सभी कार्यकर्ताओं को हम सभी लोग एक साथ संगठित होकर जनता के पास आशीर्वाद लेने जायेगे , तथा कांग्रेस पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी विजय पैकरा को जीत दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे ।

विधायक पद के प्रत्याशी विजय पैकरा द्वारा सभी को संगठित करते हुए एक साथ लेकर चलने की बात कहते हुए विधायक पद पर विजयी होने पर क्षेत्र की जनता की सेवा हमेशा करने की बात कही गई । आज के इस स्वागत कार्यक्रम दौरान सामरी क्षेत्र के विधायक पद के प्रत्याशी विजय पैकरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पी सिंह देव , विवेक सिंह देव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिश मिश्रा , कृष्णा नागवंशी ,राजेंद्र भगत , रामलाल यादव , प्रदीप कश्यप , जावेद रहमानी , सुशील दुबे, वेदांत भारती , सैफ अली , फरीद खान , सहित क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।