रायपुर। छत्तीसगढ़ में छाए बदली की वजह से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ गुजर गया है और उत्तर से ठंडी हवाओं का आना शुरू हो गया है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ रही है।
वहीं आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि ठिठुरन अब और बढ़ने वाली है।
उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर में ठंड ज्यादा बढ़ने लगी है। दुर्ग और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा और रायपुर में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रहा,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।