CMHO Dr. Paikra: -मुंगेली सीएमएचओ डॉ. पैकरा की शिकायत सीएम से हुई थी
-मुंगेली सीएमएमओ डॉ. पैकरा पर गिरी गाज
-मुुख्यालय में नहीं रहने और संविदा नियुक्ति में फर्जीवाड़े का लगा था आरोप
-प्रभारी सीएमएचओ डॉ देवेंद्र पैकरा पर लगा था गंभीर आरोप
CMHO Dr. Paikra: मुंगेली। एक फिर न्यूज प्लस 21 की खबर का बड़ा असर हुआ है। मुंगेली सीएमएचओ डॉ. पैकरा को सीएमएचओ पद से हटा दिया गया है। बता दें कि सीएमएचओ डॉ देवेंद्र पैकरा के खिलाफ मुख्यालय में नहीं रहने और संविदा नियुक्ति में फर्जीवाड़ा और पीएचसी का दौरा नहीं करने और पेंड्रा में अपने निजी क्लिनिक में मरीजों का इलाज करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
CMHO Dr. Paikra: इस मामले की शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रभारी सीएमएचओ डॉ देवेंद्र पैकरा को तुरंत इस पद से हटाने का अनुरोध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया था। जिस पर लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के अवर सचिव ने 5 अक्टूबर 2023 को आदेश जारी कर उन्हें सीएमएचओ पद से हटा दिया है। उन्हें अब जिला चिकित्सालय मुंगेली में नवीन पदस्थाना दिया गया है। डॉ देवेंद्र पैकरा के स्थान पर डॉक्टर प्रभात चंद्र प्रभाकर को मुंगेली सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CMHO Dr. Paikra: सवाल यह उठता है कि उन्हें अन्य जिला न भेजकर मुंगेली में ही पदस्थापना दे दी गई है। डॉ. पैकरा के खिलाफ मुख्यालय में नहीं रहने और संविदा नियुक्ति में फर्जीवाड़ा और पीएचसी का दौरा नहीं करने और पेंड्रा में अपने निजी क्लिनिक में मरीजों का इलाज करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। डॉ पैकरा को मुंगेली जिला मुख्यालय में ही रखकर आरोपों को रफा-दफा करने की कोशिश के रूप में इस आदेश को देखा जा रहा है।
CMHO Dr. Paikra: बता दें कि जिस अफसर के खिलाफ शिकायतें सही पाई जाती है उन्हें अन्य जिलों में भेजा जाता रहा है। लेकिन डॉ. पैकरा को मुंगेली में ही पदस्थापना देकर नया सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में मुंगेली का स्वास्थ्य विभाग कही अफसरों की जोर आजमाइश का अड्डा न बन जाए और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ें।