Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
CM Vishnu Dev Sai: राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में बोले सीएम विष्णु देव साय, आम आदमी से सीधे जुड़ा है रेवेन्यू विभाग, इसकी छवि को सुधारने की जरूरत, सुनाया 1990 से जुड़ा एक किस्सा
- Pradeep Sharma
- 27 Sep, 2024
CM Vishnu Dev Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार 27 सितंबर को अपने निवास कार्यालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने 1990
रायपुर। CM Vishnu Dev Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार 27 सितंबर को अपने निवास कार्यालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने 1990 से जुड़ा एक एक प्रसंग बताते हुए अफसरों से कहा कि मैं साल 1990 में नया-नया विधायक बना, तब साधु की तरह दिखने वाले लंबी कद काठी का एक व्यक्ति मेरे पास आवेदन लेकर आया। वे मेरे जन्म यानी साल 1964 से राजस्व के एक मामले को लेकर राजस्व कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। उन्हें अपने मामले की सारी जानकारियां याद थी और कागज पलटने तक की जरूरत नहीं पड़ती थी।
CM Vishnu Dev Sai: तब मैं उन्हें अपनी गाड़ी से एसडीएम कार्यालय लेकर गया और मामले का निराकरण कराया। इस प्रसंग का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हमें राजस्व अमले की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करना है। राजस्व विभाग सीधे आम आदमी से जुड़ा है और हमें इसकी छवि सुधारने के लिए काम करना है। बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित थे।
लंबे समय तक एक ही स्थान पर न रहें पटवारी, नियमित अंतराल पर हो स्थानांतरण
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह पर पर जमे हुए पटवारियों को हटाया जाए और एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिसमें नियत समय के बाद पटवारी का अनिवार्य रूप से उस हल्के और तहसील क्षेत्र से स्थानांतरण हो जाए। उन्होंने कहा कि आमजनों को दैनिक सरकारी कामकाज में पटवारी के सहयोग की जरूरत पड़ती है।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारी अपने मुख्यालय में रहकर कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश के विभिन्न शासकीय कार्यालयों की भूमि का शासन के पक्ष में नामांतरण का काम अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगरीय क्षेत्रों में शहरी पट्टों के वितरण के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर ली जाए।
CM Vishnu Dev Sai: राजस्व मामलों के निराकरण में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ने कहा कि फौती नामांतरण, बंटवारा, अविवादित नामांतरण सहित राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी लाई जाए और इसे समय सीमा में ही पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजिटल नवाचारों पर भी तेजी के साथ काम करें।
राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत ने मुख्यमंत्री को राजस्व विभाग की योजनाओं, गतिविधियों और विभागीय आवश्यकताओं से अवगत कराया। उन्होंने राजस्व विभाग के प्रशासनिक इकाई की मूलभूत जानकारी के साथ ही स्वामित्व योजना, राहत कार्यालय के कार्य, राजस्व न्यायालय, जिओ रिफ्रेंसिंग, डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अद्यतन जानकारी साझा की। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत और आयुक्त भू अभिलेख रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Related Posts
More News:
- 1. Chhattisgarh to Use Drones for Land Survey, Revenue Minister Tankram Verma Announces Major Initiative
- 2. CG News : छत्तीसगढ़ में अब 2.11 करोड़ मतदाता, महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा, अंतिम मतदाता सूची का किया प्रकाशन...
- 3. Delhi Excise Policy Scam: Kejriwal and Sisodia Face Money Laundering Charges, Home Ministry Approves ED Prosecution
- 4. IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, भारत 185 पर ढेर, बोलैंड ने झटके चार विकेट
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.