स्वच्छता मैराथन दौड़ कार्यक्रम: भारत शासन के निर्देश अनुसार नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता के संबंध में जनता को संदेश देकर किया जागरूक
- sanjay sahu
- 22 Sep, 2024
स्वच्छता मैराथन दौड़ कार्यक्रम: भारत शासन के निर्देश अनुसार नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता के संबंध में जनता को संदेश देकर किया जागरूक
जगदलपुर/धीरज मेहरा: छत्तीसगढ़ जगदलपुर में नगरनिगम विभाग द्वारा स्वच्छता मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जगदलपुर नगरनिगम आयुक्त हरेश कुमार मंडावी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भारत शासन के निर्देश अनुसार नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता के संबंध में जनता को संदेश देकर जागरूक करने के लिए स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जो जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस दंतेश्वरी मंदिर में समाप्त हुआ.
यह स्वच्छता मैराथन दौड़ मुख्य रूप से तीन वर्गों में स्कूली युवक, युवती एवं आम नागरिक के लिए रखा गया था, जिसमें विजेताओं को अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता मैराथन दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस कार्यक्रम में महापौर सफिरा साहू सहित विभिन्न विभाग,संघठन के अधिकारियों कर्मचारियों समेत स्कूली बच्चों, खिलाड़ीयों को स्वच्छता के प्रति संकल्पित करते हुए सपथ दिलाई गई और सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता के प्रतीज्ञा हेतु स्वच्छ हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो कर हस्ताक्षर किए।