तालाबों की सफाई जारी,छठ पर्व की शुरुआत, विधायक टेकाम ने खुद संभाली सफाई अभियान की कमान
- Rohit banchhor
- 05 Nov, 2024
तालाबों की सफाई जारी,छठ पर्व की शुरुआत, विधायक टेकाम ने खुद संभाली सफाई अभियान की कमान
रामकुमार भारद्वाज/केशकाल :- छठ पर्व उत्तर पूर्व भारतीयों का प्रमुख त्योहार है और छत्तीसगढ़ में बहुतायत में यह विरादरी रहती है. बस्तर सभाग में भी हर मुहल्ले में उत्तरभारतीय स्थापित हैं। इसी त्योहार को लेकर तालाबों की साफ सफाई की जा रही है. आज से यह पर्व आरंभ हो गया है और 2 दिनों तक चलेगा। महिलाएं अर्घ्य देने तालाबो में खड़ी होती हैं और सूर्य देव को जल अर्पित करती हैं। इसी तारतम्य में केशकाल नगर के सुर्डोंगर स्थित राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. जहां आज प्रातः कालीन केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने छठ पर्व के लेकर हो रही तैयारी का जायजा लिया वह तालाब सफाई अभियान चला कर स्वच्छता अभियान चलाया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नेता प्रतिपक्ष तालाब सफाई को लेकर दिखाई सक्रियता-
इस त्योहारी सीजन के मद्देनजर नगर पंचायत केशकाल के सफाई कर्मी का अमला सुबह से ही तालाब एवं परिसर की सफाई में जुट गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी केशकाल हंसा ठाकुर ने छठ पर्व को देखते हुए तालाबों की व्यापक सफाई कराने के निर्देश सभी सफाई कर्मचारी को दिए हैं। निर्देश के परिपालन में युद्ध स्तर पर तालाबों की सफाई की जा रही है। आगामी पर्व को देखते हुए 15 दिन पूर्व से तालाबों के सफाई की कार्य योजना तैयार कर ली गई थी।
तालाबों में डाला जा रहा एलम, की जा रही सफाई-
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के स्वास्थ्य प्रभारी की अगुवाई में तालाब परिसर की सफाई के लिए सुबह से ही स्वच्छता कर्मचारी तालाबों में पहुंच कर सफाई का कार्य कर रहे हैं। तालाब के गंदगी को निकाला जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार तालाबों में जल शुद्धिकरण के लिए एलम इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है। तालाबों में नीचे उतरने के लिए बनाए गए सीढ़ियों की सफाई की जा रही है ताकि पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। तालाबों की सफाई का जायजा लेने के लिए हंशा ठाकुर ने आज नगर के तालाब जहां छठ पर्व के लिए पूजा, अर्चना किया जाना है का निरीक्षण किया
आस्था के इस महापर्व के लिए नगर पंचायत केशकाल के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा मंडल महामंत्री नवदीप सोनी ने तालाब सफाई को लेकर इसके निर्देश अधिकारियों को पूर्व में भी दे दिए हैं। विधायक टेकाम ने निरीक्षण के दौरान आगामी पर्व को देखते हुए सफाई कर्मियों व नगर पंचायत के अधिकारियों को छठ पर्व से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों को करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक राज किशोर राठी भूपेश चंद्राकर, मनोज गोयल, अमित कटारिया चिराग बागमार, दुर्गेश् कौशिक, सहित समाज के प्रतिनिधि व गनमान्य नागरिक उपस्थित थे।