गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन... मुस्लिम जमात ने किया स्वागत
- Sanjay Sahu
- 21 Nov, 2024
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन... मुस्लिम जमात ने किया स्वागत
साजिद खान : लोरमी:-प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान पंजाब से आये गतका पार्टी ने करतब दिखाए। नगर कीर्तन में जो बोले सो निहाल सतश्रीकाल सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया। सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानकदेव जी 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में गुरुवाणी गायन और जो बोले सो निहाल, सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। संगत ने फूलों से सजी पालकी में विराजमान गुरु महाराज को माथा टेक आशीर्वाद लिया।
दोपहर 2 बजे युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली लोरमी भ्रमण कर गुरुद्वारा में समापन किया गया जिसके पस्चात गुरु का अटूट लंगर की सेवा की गई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लोरमी के तत्वावधान में मंगलवार को गुरुद्वारा में अरदास के बाद शाम पंज प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा चौक, मुंगेली चौक ,पुराना बस स्टैण्ड,नवलखा चौक,फ़ौवारा चौक, से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचा। संगत ने गुरु नानक देव जी का गुणगान किया। नगर कीर्तन में सभी पुरुषों ने सफेद कुर्ता तो पीली पगड़ी पहनी तो वही महिलायें भी सफेद वस्त्र और पीली चुनरी में नज़र आई,तो वही पंजाब से आये गतका दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए तो वही छोटे-छोटे बच्चे भी गतका दल में तलवारबाजी कर शौर्य प्रर्दशन करते नज़र आये वही,नगर कीर्तन में प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की जन्मस्थली पाकिस्तान के ननकाना साहेब गुरूद्वरा की झाकिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी वही शीतला बैंड दुर्ग के द्वारा बैंड में शबद कीर्तन किया गया वही गुरुद्वारे का आर्कषक लाईट से सजाया गया नगर कीर्तन का जगह2 स्वगात किया गया तो खूब आतिशबाजी भी किया गया नगर कीर्तन में शामिल प्रधान अनिल सलूजा, मनजीत सलूजा, शैलेंद्र सलूजा,आकाश मोंटी सलूजा, रितेश सलूजा,बबलू छाबड़ा बंटी छाबड़ा पप्पू छाबड़ा गुरमीत सलूजा पप्पू सलूजा राजू सलूजा पिंटू उपवेजा रितु छाबड़ा बंटी अपवेजा राजू उपवेजा अशोक सलूजा रंजीत सलूजा,हरजीत मंगू सलूजा,राकेश छाबड़ा,सुंदर सलूजा,पप्पू सलूजा,बलवंत सलूजा,सोनू उपवेजा,राकेश सलूजा, रानू राहुल साहनी राजवीर बग्गा देवेंद्र सलूजा आशुतोष सलूजा विकास सलूजा नवीन सलूजा अमन सलूजा शुभम सलूजा सावन सलूजा सनी सलूजा शैम्पी सलूजा रौनक सलूजा पवन सलूजा सागर सलूजा सिद्धार्थ छाबड़ा राज सलूजा अंशुल सलूजा,गौरव सलूजा,एवं महिलाएं शामिल हुई..
लोरमी मुस्लिम जमात ने किया स्वागत ,, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय के द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया जहां पर मुस्लिम समाज के द्वारा स्वागत किया गया भाई चारे की मिसाल पेश की गई जिसकी चर्चा पूरे शहर में रही मुस्लिम समाज के तरफ से साजिद खान शमीम खान शहीद खान मुन्ने खान बंटी खान सलीम खान शहीद खान वार्ड के पार्षद सोहन डडसेना भी शामिल रहे.