शहर की सरकार, मतगणना हुई शुरू, छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में आज हो जाएगा फैसला

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में आज महापौर का चुनाव तय होने जा रहा, मतगणना शुरू
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में आज महापौर कौन बनेगा, इसका फैसला होने जा रहा है। डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है, जबकि EVM के वोटों की गिनती सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी।
11 फरवरी को आयोजित हुई चुनावी प्रक्रिया में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायतों में वोटिंग हुई थी। वहीं, एक नगर पंचायत बसना में बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत दर्ज की गई है।
परिणाम कब तक आएगा?
माना जा रहा है कि दोपहर 2 बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस पार्टी की सरकार बनेगी। सबसे पहले महापौर के नतीजे घोषित होंगे, उसके बाद पार्षदों के नामों की घोषणा की जाएगी।
मतदान की सांख्यिकी
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 44 लाख 75 हजार 703 थी। सभी जिलों से मिले आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसत मतदान 72.48% रहा है।
महत्वपूर्ण चुनाव
इस चुनाव के परिणाम से पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ में कौन सी पार्टी नगरीय निकायों में मजबूती बना पा रही है। यह परिणाम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भी महत्वपूर्ण संकेत दे सकता है।
अब यह देखना होगा कि किस पार्टी को इन चुनावों में जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है और कौन सी पार्टी नगरीय निकायों में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रही है।