शहर की सरकार, मतगणना जारी, देखें अभी के रुझान

दुर्ग में डाक मत पत्र की गिनती में बीजेपी की अलका बाघमार को 60 वोट मिले हैं। कांग्रेस से प्रेम लता पोषण साहू को 4 वोट मिले।
जगदलपुर में बीजेपी की रुझान में जीत CG निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। पहला रुझान आ गया है। जगदलपुर में बीजेपी रुझान में आगे चल रही है। इसी के साथ ही नगर पालिका लोरमी में भी बैलेट की गिनती में बीजेपी को ही बहुमत मिला है।