Create your Account
CineGram: क्यों टूटी ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की पक्की दोस्ती? दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी
- sanjay sahu
- 06 Aug, 2024
CineGram: क्यों टूटी ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की पक्की दोस्ती? दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी
CineGram: मुंबई: बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रेसेज के बीच कैट फाइट की खबरें आती हैं, मगर कभी ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के बीच गहरी दोस्ती थी। फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी दोस्ती टूट गई। इस बारे में रानी मुखर्जी ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में बात की थी। रानी ने कहा था कि उनकी तरफ से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन ऐश्वर्या की तरफ से बातचीत बंद हो गई और कहीं न कहीं उनके मन में कुछ था। रानी ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की और न ही ऐश्वर्या ने कुछ कहा, लेकिन सब जानते हैं कि इस दोस्ती के टूटने की वजह फिल्म ‘चलते चलते’ थी।
CineGram:दरअसल, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान फिल्म ‘चलते चलते’ में काम कर रहे थे। उसी वक्त ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हुआ था और सलमान अक्सर फिल्म की शूटिंग के सेट पर आकर हंगामा करते थे। शाहरुख खान इस चीज से तंग आ गए थे और उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर करवा दिया। बाद में शाहरुख ने इस बात का अफसोस भी जताया। ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्हें शाहरुख खान की 5 फिल्मों से रिप्लेस किया गया था। ऐश्वर्या के बाहर होने के बाद रानी मुखर्जी को इस फिल्म का ऑफर मिला और उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी, जिससे ऐश्वर्या को बहुत दुख हुआ और उन्होंने रानी से बातचीत बंद कर दी।
CineGram:अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी रिलेशनशिप में थे। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और ‘बंटी और बबली’ के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ गया। मगर कहा जाता है कि जया बच्चन को रानी मुखर्जी पसंद नहीं थीं। वे किसी भी हाल में अपने बेटे की शादी रानी मुखर्जी से नहीं होने देना चाहती थीं। इसकी वजह रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' थी। इस फिल्म में रानी और अमिताभ का किसिंग सीन था, जिससे जया बच्चन नाराज थीं और वे रानी को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहती थीं।
CineGram:बाद में फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक करीब आ गए और फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ की शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी कर ली।
Related Posts
More News:
- 1. Horoscope: जानें कैसा होगा आपके लिए शुक्रवार का दिन, पढ़ें अपना राशिफल
- 2. Jhanak Spoiler:क्या अनिरुद्ध के पिता की होगी गिरफ्तारी?, झनक को चलेगा ललॉन के पिता के कातिल का पता
- 3. Raipur City News: स्वास्तिक ग्रुप के मालिक नरेंद्र अग्रवाल पर प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर बिल्डर से लाखों रुपए लेने के आरोप, पुलिस तक पहुंची शिकायत
- 4. Actor Akshay Kumar:'भूल भुलैया 3' को चुनौती देने आ रहे हैं अक्षय कुमार: 'स्त्री 2' के बाद अब इस हॉरर फिल्म में आएंगे नजर, फर्स्ट लुक जारी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.