बाल मेले में बच्चों ने खरीदारी कर की जमकर मस्ती
राजगढ़/भोपाल। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बॉल मेले के रूप में मनाया जा रहा हैं। उसी क्रम में कोटरीकलां के इंडियन पब्लिक हाई स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत फीता काट कर की गई। इस दौरान अतिथियों के साथ स्कूली बच्चों ने नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों से सामान खरीदकर उनका उत्साहवर्धन किया।
साथ ही बच्चों ने कार्यक्रमों के माध्यम से जहां चाचा नेहरू के जीवन और आदर्शों को जाना, वहीं बाल मेले में जमकर मस्ती भी की। मेले में गांव के अन्य शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लेकर जमकर खरीदारी की। इस दौरान विद्यालयों में गोष्ठी आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतत्व पर प्रकाश डाला गया।
विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार जाटव, जनशिक्षक, राजेंद्र भिलाला,शिक्षक अब्दुल रशीद मंसूरी, गिरीश त्रिपाठी, लीलम सिंह राजपूत, सतीश राठौर, मनोज कुमार मालवीय, रईस उल्लाह आदि मौजूद रहे।