भोपाल में बच्चे नहीं सुरक्षित, वेन चालक ने की गलत हरकत, रोते हुए बच्ची बोली अंकल ने बेड टच किया
भोपाल। भोपाल के स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चे अब सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं। स्कूल से ही ताल्लुक रखने वाले लोग बच्चों पर बुरी नजर बनाए बैठे हुए हैं। बीते एक सप्ताह में चार मामले सामने आने के बाद बच्चों के पेरेंट्स गहरे सदमे में है अब राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके में 5 साल की मासूम के यौन शोषण का मामला सामने आया है। वह स्कूल से रोती हुई घर पहुंची मासूम ने मां को बताया कि एक अंकल ने बैड टच किया है। स्कूल वैन के चालक को प्रमुख संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने उसे राउंडअप किया है।
सीडब्ल्यूसी के सामने बच्ची की काउंसिलिंग कारवाई जा रही है। बच्ची के स्कूल से घर की दूरी करीब एक किमी है। वह जिस वैन में जाती है, उसका चालक 15 साल से इसी काम में लगा है। पूछताछ में उसने बताया कि एक स्टोर के आगे वैन खड़ी कर वह बाकी बच्चों को छोड़ने गया था। लौटने में 5-7 मिनट लगे। पुलिस जांच कर रही है कि क्या इस दौरान कोई दूसरा व्यक्ति वैन में चढ़ा? पुलिस ने स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, डीवीआर भी जब्त कर ली है।
पुलिस ने बताया कि जिस समय चालक दूसरे बच्चों को छोड़ने गया था तब वैन में और भी बच्चे थे। वैन में कोई दूसरा व्यक्ति घुसता नजर नहीं आया। बाकी बच्चों ने भी किसी और का आना नहीं बताया। ऐसे में शक वैन चालक पर ही है। कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच की जा रही है।