रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चूका है. चुनाव की तैयारी में प्रदेश की सभी पार्टियां जुट गई. इसी सिलसिले में आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली जाने से पहले सीएम बघेल डोंगरगढ़ जाएंगे और माता बमलेश्वरी के दर्शन करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे अपने काफिले से डोंगरगढ़ जायेंगे और दोपहर डेढ़ बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे।
वहां करीब एक घंटे ठहरकर और ढाई बजे डोंगरगढ़ से वापसी के लिए निकलेंगे और तक़रीबन शाम 4 बजे रायपुर सीएम हाउस पहुंचेंगे। वहीँ शाम को साढ़े 6 बजे मुख्यमंत्री विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और रात पौने 9 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होनी है, इसी बैठक में शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।