महेश कुमार साहू/रायपुर। CHHATTISGRH ELECTION: विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतदान दलों के कर्मचारियों-अधिकारियों को सेजबहार, बीटीआई ग्राउंड और तिल्दा सामग्री वितरण केन्द्रों तक पहुंचने के लिए कलेक्टोरेट परिसर से बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रायपुर शहर से सेजबहार वितरण केन्द्र के लिए दो बसें कल सुबह 5 बजे से कलेक्टोरेट से रवाना होंगीं।
CHHATTISGRH ELECTION: इसी तरह कल सुबह 4 बजे तिल्दा वितरण केन्द्र के लिए कलेक्टोरेट परिसर से ही मतदान कर्मियों को लेकर दो बसें जायेंगी। सुबह पाँच बजे से लेकर सात बजे तक एक बस मतदान कर्मियों को कलेक्टोरेट से लेकर बीटीआई ग्राउंड के लिए चलेगी।
CHHATTISGRH ELECTION: मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों को निर्धारित समय पर कलेक्टोरेट परिसर पहुंकर बस सुविधा का लाभ लेने के निर्देंश दि