Breaking News
Chhattisgarh Politics
Chhattisgarh Politics

Chhattisgarh Politics सीटिंग विधायकों की टिकट कटने पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान – मेरे वजह से नहीं कटी बृहस्पति सिंह की टिकट

 

Chhattisgarh Politics रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 86 और कांग्रेस के 83 उम्मीदवार का ऐलान किया जा चुका है। कांग्रेस की दूसरी सूची में सीटिंग विधायकों की टिकट कटने को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने कहा है कि, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट मेरी वजह से नहीं कटा है।

 

Chhattisgarh Politics उन्होंने कहा कि, वहीं 7 नाम जो बचे हैं, उन पर भी मंथन चल रहा है। जल्द ही वो भी नाम आ जाएंगे। वहीं 10 विधायकों की टिकट कटने पर सिंहदेव ने कहा कि, सर्वे ही इसका आधार था, सर्वे का ज्यादा प्रभाव रहा। सर्वे के हिसाब से टिकट बाटें गए हैं।

Chhattisgarh Politics विधायकों की टिकट कटने पर बीजेपी के आरोप को लेकर सिंहदेव ने कहा कि अपना अपना तर्क सब देते हैं। हमको लगता है जो जितने की स्तिथि में हैं उनको टिकट देना है, कांग्रेस ने काम अच्छा किया है। इसके बाद भी कांग्रेस नहीं जीतेगी तो काम करने का कोई अर्थ नहीं रहेगा।

Chhattisgarh Politics जिनके जीतने के चांसेज कम थे उनकी टिकट कटी

 

Chhattisgarh Politics छन्नी साहू और बृहस्पति सिंह की टिकट कटने पर उन्होंने कहा कि टिकट मिलने का आधार सर्वे था। बृहस्पत सिंह की टिकट मेरे वजह से कटी ऐसा नहीं है। सर्वे में आया होगा इनके जीतने के चांस कम हैं, तब कटा होगा। चुन्नी के साथ भी कहीं न कहीं ऐसी बात हुई होगी।