Breaking News
Chhattisgarh government announces holidays, know for how many days schools and government offices will remain closed, see Gazette
Chhattisgarh government announces holidays, know for how many days schools and government offices will remain closed, see Gazette

छत्तीसगढ़ शासन ने की छुट्टियों की घोषणा, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर, देखें राज पत्र

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर: देश में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चूका है रहा है। स्कूली छात्र छात्रों की छुट्टियां शुरू होने को है। छत्‍तीसगढ़ शासन ने 2024 की सरकारी छुट्टियोंं का नोटिफिकेशन जारी किया है।  आपको बता दें कि आगामीसाल यानी 2024 में भी सरकारी कर्मचारियों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए छुट्टियोंं कई छुट्टियां मिलने वाली है।

छत्‍तीसगढ़ शासन के नोटिफिकेशन के अनुसार, 2024 में 17 सार्वजनिक अवकाश और 25 सामान्‍य अवकाश शामिल हैं। 49 ऐच्छिक अवकाश भी शामिल हैं। आगामी साल 2024 में महावीर जयंती, डॉ.अंबेडकर जयंती और हरेली रविवार को रहेंगे हैं। ऐसे में इन अवसरों पर अलग से छुट्टी नहीं दी गई है।

देखें राज पत्र:

Chhattisgarh government announces holidays, know for how many days schools and government offices will remain closed, see Gazette