chhattisgarh elections: रायपुर। चुनाव आयोग ने प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जनरल आॉब्जर्बरों व पुलिस ऑब्जर्बरों की नियुक्ति की है। जनरल आब्जर्बर के लिए 63 IAS की तैनाती की गयी है, वहीं 33 IPS को पुलिस आब्जर्बर के रूप में तैनाती दी गयी है। देखिये लिस्ट
chhattisgarh electionsवहीं चुनाव आयोग ने 33 पुलिस ऑब्जर्बरों की भी नियुक्ति की है।