छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापार और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भाजपा नेताओं को सौंपे

रायपुर | छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) के प्रतिनिधिमंडल ने 31 जनवरी 2025 को भाजपा नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश में व्यापार और उद्योगों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझावों का ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महासचिव अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने किया।
जिन नेताओं को सौंपा गया ज्ञापन
बैठक के दौरान चैंबर प्रतिनिधियों ने निम्नलिखित भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपा: कृषि मंत्री रामविचार नेताम भाजपा घोषणापत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे
व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए दिए गए प्रमुख सुझाव
चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चैंबर और व्यापारिक संगठनों द्वारा व्यापारियों और उद्योगों के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिनमें शामिल हैं: पारंपरिक बाजारों के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार की योजना। प्रदेश के सभी जिलों में थोक (Wholesale) कॉरिडोर की स्थापना, विशेषकर रायपुर में प्रस्तावित Wholesale Corridor के निर्माण को तेजी से पूरा करने की मांग। नए फुटकर बाजारों (Retail Markets) का विकास। "वन स्टेट, वन लाइसेंस" नीति लागू करना, जिससे व्यापारिक नियमों को सरल बनाया जा सके। यूजर चार्ज को युक्तिसंगत बनाना, ताकि व्यापारियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े। चैंबर के प्रदेश कार्यालय के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन। प्रदेश के सभी जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, जिससे लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला में सुधार हो सके। सरकारी भूमि का उचित उपयोग, जिससे व्यापार और उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा मिले।
भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
भाजपा घोषणापत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने चैंबर द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना करते हुए कहा, "चैंबर के सुझाव बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। हम निश्चित रूप से इन पर अमल करेंगे। रायपुर में Wholesale Corridor का निर्माण प्राथमिकता पर होगा और नए चैंबर भवन को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।" कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी चैंबर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "चैंबर हमेशा व्यापार और उद्योग क्षेत्र के हित में रचनात्मक सुझाव देता आया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना है और व्यापारिक समुदाय के सहयोग से इसे साकार किया जाएगा।"
बैठक के अंत में भाजपा नेताओं ने चैंबर के सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महासचिव अजय भसीन ने किया।