Breaking News

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत वोटिंग, अंतिम आंकड़ों में बढ़ सकता है प्रतिशत

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में 70 सीटों पर 5 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीन बजे तक 55% वोटिंग दर्ज किया गया। 5 बजे तक जो मतदाता परिसर में पहुंचे हैं वे कतार में लगे हैं। अंतिम आंकड़ा जारी होने से मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है।

 

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 5 बजे तक के वोटिंग के जिलेवार आंकड़े

 

बालोद- 77.67
बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70
बलरामपुर- 67.95
बेमेतरा – 72.92
बिलासपुर – 61.43
धमतरी – 79.89
दुर्ग – 65.07
गरियाबंद- 71.13
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20
जांजगीर-चांपा- 65.57
जशपुर- 71.41
कोरबा – 71.62
कोरिया- 73.56
महासमुंद- 70.07
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79
मुंगेली- 57.78
रायगढ़- 71.84
रायपुर- 57.53
सक्ति – 63.82
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66
सूरजपुर- 66.36
सरगुजा- 67.71