जगदलपुर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा करने का दौर शुरु हो चुका है। बस्तर संभाग की बेहद महत्वपूर्ण व एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निग अधिकारी नंदकुमार चौबे को किरणदेव ने अपना नामांकन पत्र सौंपा दिया है।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: नामांकन पत्र दाखिले के उपरांत भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। कांग्रेस के पांच साल के कुशासन का जवाब देने के लिये प्रदेश की जनता तैयार है। जगदलपुर, बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ में भाजपा जीत का परचम लहरा कर सरकार बना रही है।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी, शरद अवस्थी, अनिल शर्मा, दीपक त्रिवेदी, आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, रिंकू पाण्डेय, श्रीपाल जैन,रवि कश्यप,तेजपाल शर्मा,ईश्वर राव,शेखर शर्मा आदि उपस्थित थे।