CG Politics, Chhattisgarh Assembly 2023, first phase, nominations of 294 candidates valid, withdrawal of nominations till tomorrow, Bastar, Rajnandgaon, Naxal affected seats, CM Bhupesh Baghel, TS Singhdev, Raman Singhछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम वापसी 23 अक्टूबर से शुरु होगी। बता दें कि पहले चरण की कुछ 20 सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक को खत्म हुआ। इस दौरान कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें से 41 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए।
Chhattisgarh Assembly 2023: पहले चरण की जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों चुनाव होने हैं उनमें नक्सल प्रभावित अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। पहले चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर को होगी है।